मेरे से द्वेष और ईर्ष्या करते हैं कांग्रेस नेता : कंगना रणौत

WhatsApp Channel Join Now
मेरे से द्वेष और ईर्ष्या करते हैं कांग्रेस नेता : कंगना रणौत


मंडी, 05 अप्रैल (हि.स.)। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन कांग्रेस की सरकार द्वारा किया गया एक कृत्य था और उस दौरान भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ। जितनी पाकिस्तान के पास कुल जमीन है उतनी तो वक़्फ़ बोर्ड के नाम पर चंद लोगों ने कब्जा रखी है। आज देश सौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और बड़ा सफाई अभियान छेड़ रखा है।

सांसद कंगना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। यदि किसी आदिवासी की जमीन पर अतिक्रमण होता है, तो उसे कानून की मदद नहीं मिलती थी, ऐसे में वक्फ बोर्ड से जुड़े कानूनों में संशोधन की जरूरी थी। उन्होंने संसद में प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह समानता और पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। अपने दौरे की शुरूआत में कंगना ने बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद क्षेत्रवासियों से भाजपा सदर मंडल के मझबाड में हुए कार्यक्रम में संवाद किया।

उन्होंने कहा कि अब देश की जनता समझ चुकी है कि कैसे वोट बैंक की राजनीति के तहत एक विशेष वर्ग को प्राथमिकता दी गई, लेकिन अब समय बदल रहा है और सबके लिए एक समान कानून की आवश्यकता है।

मझवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें बदहाल हैं और कांग्रेस सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल रही है। कोटली में भी आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनता से संवाद कर केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। कंगना ने कहा कि वह मंडी की जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता उनसे द्वेष और ईर्ष्या करते हैं। ऐसे लोगों को आज इग्नोर कर आगे बढ़ने की दिशा में काम करना होगा।

उन्होंने इस दौरान सांसद निधि भी लोगों की मांग पर देने की घोषणा की। उन्होंने कोटली चलोह खेल मैदान के लिए 25 लाख, मझबाड सामुदायिक भवन के लिए पांच और मंडी जोनल अस्पताल के बाहर शौचालय के लिए 15 लाख देने की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story