लगन और मेहनत सच्ची हो, तो मंजिल जरूर मिलती है : दाऊद

WhatsApp Channel Join Now
लगन और मेहनत सच्ची हो, तो मंजिल जरूर मिलती है : दाऊद


नैनीताल, 5 अप्रैल (हि.स.)। सिने अभिनेता व निर्माता आमिर खान द्वारा निर्मित एवं उनकी पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वाले नैनीताल निवासी, देश के प्रतिष्ठित एनएसडी यानी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक अभिनेता दाऊद हुसैन ने नगर में पत्रकार वार्ता करते हुए अपने संघर्षों और फिल्म इंडस्ट्री में यात्रा को साझा किया।

उन्होंने बताया कि एक छोटे शहर से चलकर बड़े सपनों को साकार करना आसान नहीं होता। मुंबई की भीड़ में पहचान बनाना वक्त लेता है, लेकिन अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो मंजिल जरूर मिलती है। उल्लेखनीय है कि लापता लेडीज फिल्म ऑक्सर फिल्म समारोह के लिये नामांकित हुई थी किंतु अपने वर्ग में शीर्ष 15 में शामिल नहीं हो पायी थी। गौरतलब है कि दाऊद के पिता मंजूर हुसैन भी एक अनुभवी थिएटर कलाकार हैं और नैनीताल के प्रतिष्ठित रंगमंच समूह ‘युगमंच’ से जुड़े हैं। दाऊद की अभिनय यात्रा बचपन में नैनीताल के रंगमंच से ही प्रारंभ हुई।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘दृष्टांत’ से की थी, जिसमें उन्होंने पंकज कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने नैनीताल में ही फिल्मायी गयी ‘कैंडी’ के साथ ‘आर्या 3’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में अभिनय किया, वहीं नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म ‘तिकड़म’ में भी उनकी भूमिका सराही गई। वर्तमान में वे प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा के थिएटर ग्रुप से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। पत्रकार वार्ता में फिल्म कलाकार इदरीस मलिक, मिथिलेश पांडे व पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story