पलवल में कोर्ट परिसर में वकील पर जानलेवा हमला

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पलवल अदालत परिसर में शनिवार को एक केस की सुनवाई से पहले वकील पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वकील ने हमले का आरोप अपनी बहन देवर तथा उसकी पत्नी पर लगाया है। वकील टीकाराम हुड्डा अपनी बहन के केस में गवाही देने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बहन के देवर सतपाल और उसकी पत्नी अर्चना ने उन पर हमला कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार वकील अपने चैंबर से कागजात लेने जा रहे थे। उनका गनमैन एसपीओ रंजीत उस समय बार रूम में बैठा था। कोर्ट के दरवाजे पर सतपाल, अर्चना और तीन अन्य व्यक्ति मौजूद थे। अर्चना ने वकील की कॉलर पकड़ी और सतपाल ने थैले से तेजधार हथियार निकालकर उनके सिर पर वार किया। मामला वर्ष 2018 से जुड़ा है, जब सतपाल ने वकील की बहन हेमलता के साथ मारपीट की थी। उसी मामले का केस चांदहट थाने में दर्ज है और इसी की गवाही चल रही थी।

पुलिस ने वकील की शिकायत पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। जब तक वह कुछ समझ पाता, तभी दूर खड़े तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बचा। पीड़ित वकील का आरोप है कि यह पूरी योजना ललपुरा गांव के जोगिंद्र व उसके बेटे महेंद्र व गजेंद्र की बनाई हुई थी। जिसके बाद उन्होंने डंडों से उस पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

कैंप थाना प्रभारी ने शनिवार को कारी दीजिए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में टीकाराम हुड्डा की शिकायत पर जोगेंद्र, महेंद्र, गजेंद्र, सतपाल व अर्चना सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है, जो आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story