अवैध रैट होल्स को ब्लास्ट कर किया गया बंद

WhatsApp Channel Join Now
अवैध रैट होल्स को ब्लास्ट कर किया गया बंद


बोकारो, 28 मार्च (हि.स.)। उपयुक्त विजय जाधव के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। गठित कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केबीपी परियोजना गोमिया के बगरिया ग्राम में अवस्थित अवैध मुहानों (रैट हॉल्स) को ब्लास्ट कर ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया। प्रथम चरण में अवैध मुहानों को बंद करने के लिए ड्रिलिंग मशीन के माध्यम से 160 होल्स निर्मित कर कंट्रोल ब्लास्टिंग के माध्यम से ध्वस्त किया गया।

उक्त अभियान में उपायुक्त की ओर से गठित संयुक्त जांच समिति के सदस्य वन प्रमंडल विभाग के संदीप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह,सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल एवं जिला बल के जवान आदि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story

News Hub