जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुंक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुंक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा


समय पर राशन वितरण न करने वाले राशन डीलरों पर होगी कार्रवाई

खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति (विकास) की बैठक हुई। बैठक में भवन निर्माण, पेयजल, आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, राजस्व, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा, जल छाजन, ग्रामीण विकास, नियोजनालय, कल्याण, नगर पंचायत, पंचायतीराज, परिवहन, उत्पाद, आरईओ, खेल विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं समीक्षा की गई।

भवन निर्माण विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जन वितरण प्रणाली के तहत सभी योग्य लाभुकों के बीच राशन वितरण सुनिश्चित का निर्देश दिया गया। कहा गया कि वैसे जन वितरण प्रणाली के राशन डीलर जो समय पर राशन वितरण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की गहन समीक्षा करते हुए प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल समेत अन्य पेयजल के माध्यमों को अगले एक सप्ताह में अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिससे आमजनों को समस्या न हो। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्रथमिता है।

बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना विभाग के तहत स्कुली बच्चों को दिए जाने वाले पोशाक, पुस्तकें, साइकिल, स्कूल बैग एवं मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति भुगतान, मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में शत प्रतिशत बच्चों के बीच साइकिल वितरण एवं ससमय छात्रवृत्ति वितरण का निर्देश दिया गया।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान दाखिल-खारिज संबंधी आवेदनों के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज में पारदर्शिता बरतने तथा अंचल अधिकारियों समेत अन्य कर्मियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिया गया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान पशुओं को किए गए वैक्सिनेशन की जानकारी ली गई। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री अबुआ आवास समेत अन्य आवास निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा कराने एवं ससमय लाभुकों को किस्त मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

परिवहन विभाग की समीक्षा करते हए उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के तहत जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, डीसीएलआर, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story

News Hub