समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होगा : राज्यपाल


अयोध्या, 28 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु 250 प्री स्कूल किट्स, 338 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गैस कनेक्शन वितरण एवं इतने ही खाना बनाने हेतु बर्तनों का सेट का वितरण तथा नवनियुक्त 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण शुक्रवार को डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह किया। राज्यपाल ने कहा कि संत रमेश भाई ओझा ऐसे संत हैं जो शिक्षा क्षेत्र के साथ सालों से जुड़े हुये हैं और शिक्षा में भी सबसे ज्यादा बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अटल आवासीय शिक्षा का भी अपनी कथाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कर बेटियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। पूज्य संत के द्वारा अपनी कथाओं में ज्यादातर बात शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा आदि के विषयों में आम जनमानस को जागरूक किया करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा जो मनमोहक व सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है, ऐसे बच्चों को तैयार करना बहुत ही कठिन होता है तथा अवध विश्वविद्यालय की छात्रा सृजनिका मिश्रा द्वारा विकसित भारत की संकल्पना तथा छात्र अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा लौह पुरूष सरदार पटेल एवं राष्ट्रीय एकता पर की गयी प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार तैयार करना चाहिए कि उनको ज्ञान के साथ साथ सामाजिक तौर तरीके प्रस्तुतीकरण आदि का भी विकास किया जाय। तभी हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को भेदभाव के परिप्रेक्ष्य से ऊपर उठकर बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा। क्योंकि जब युवा पीढ़ी विकसित होंगी, पढ़ी लिखी होंगी, संस्कारी होंगी, हमारी परम्पराओं को अच्छी तरह से जानती होंगी कि इसके पीछे लक्ष्य क्या है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
राज्यपाल ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराते हुये बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जो प्रयास किये गये हैं वही प्रयास प्रदेश के सभी जनपदों में कराकर पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाया जायेगा। इसके साथ ही अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों यथा-रेलवे स्टेशन, बाजार, पुलिस स्टेशन आदि का भ्रमण कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री की परीक्षा व ट्रेनिंग के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के विषयों पर भी कार्य किया जा रहा है, वह भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को 08 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के जनपदों में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेरे द्वारा विभिन्न जनपदों में प्रतिभाग किया गया और देखा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के साथ साथ महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है और विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भारत के ग्रामीण इलाकों में नन्हें मुन्हों बच्चों व गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए बना मंच है। यह मंच नन्हें मुन्हों बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और खेल आधारित शिक्षा के लिए कार्य करता है। आंगनबाड़ी भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा, सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शारीरिक विकास के साथ समावेसी विकास पर आधारित है।
संत रमेश भाई ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज के विकास के साथ राष्ट्र का विकास होता है तथा धर्म व्यवस्था, समाज व्यवस्था व राज्य व्यवस्था से ही समय को सुव्यवस्थित रखते हैं। उन्होंने साधु वचन सुनाते हुये महिलाओं, शिशुओं, धर्म आदि के विषयों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्र का निर्माण करना है तो चरित्र का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय