गरिमा केंद्र के उद्घाटन से महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा

WhatsApp Channel Join Now
गरिमा केंद्र के उद्घाटन से महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा


खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। अड़की प्रखंड में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को गरिमा केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ने किया। इस माैके पर अधिकारियाें ने कहा कि इस केन्द्र से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (सामाजिक विकास) रमेश नायक ने गरिमा केंद्र की संरचना, उद्देश्य, उपलब्ध सेवाओं एवं संचालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने, जागरूकता बढ़ाने और उनकी सहायता के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा। प्रखंड प्रमुख ने उद्घाटन समारोह में कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस से डरने की बजाय अपनी समस्याओं को खुलकर साझा करें तथा थाना उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा।

बैंक प्रबंधकों ने महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी और उन्हें नियमित रूप से अपने बचत खातों में लेन-देन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गरिमा केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें न्याय, सुरक्षा, वित्तीय जागरूकता और सामाजिक सहयोग प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस मौके पर थाना प्रभारी, अड़की प्रखंड के सभी बैंक मैनेजर, जेएसएलपीएस, डीएमएसडी सहित संकुल संगठन के कार्यकारिणी सदस्य, सामाजिक बदलाव उप-समिति सदस्य एवं जेंडर सीअबारपी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story

News Hub