पुलिस विभाग हमीरपुर में कांस्टेबल रैंक के अधिकारियों की चल रही कमी
हमीरपुर, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश भर में पुलिस विभाग में कांस्टेबल रैंक की अधिक कमी चली हुई है। जिन्हें भरने में पुलिस विभाग समय समय पर प्रयास कर रहा है। हमीरपुर जिला पुलिस की बात करे तो हमीरपुर पुलिस में भी अधिकारियों की कोई कमी नहीं जबकि एनजीओ रैंक और मुख्य रूप से कांस्टेबल रैंक के पदों की कमी चली हुए है। पुलिस विभाग कमी को पूरा करने का प्रयास भी कर रहा है।
बता दे कि जिला हमीरपुर पुलिस में जितनी अधिकारियों की संख्या है वह पूरी है जबकि एनजीओ रैंक और कांस्टेबल रैंक की कमी है जिसे पूरा करने में विभाग प्रयास कर रहा है। कमी होने के बाबजूद भी पुलिस विभाग अपनी प्राथमिकता और अपने कार्य को अच्छी तरह से निभा रहे है।
वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश भर में एनजीओ रैंक और कांस्टेबल रैंक की कमी है । उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में पुलिस विभाग में अधिकारियों की कोई कमी नहीं है । उन्होंने कहा कि एनजीओ रैंक और कांस्टेबल रैंक की कमी है जिसे विभाग पूरा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग कमी होने का बाद भी अपनी प्राथमिकता को पूरा कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा