लंका पुलिस ने पकड़े 5 अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर, खनन विभाग ने किया सीज
Mar 24, 2025, 18:54 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोकथाम अभियान के तहत लंका थाना पुलिस ने 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा, जो बिना उचित दस्तावेजों के मिट्टी लादकर ले जाए जा रहे थे। मौके पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों ने इन ट्रैक्टरों को सीज कर लिया।
अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी काशी जोन के निर्देशन और एडीसीपी व एसीपी भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान लंका थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां 5 ट्रैक्टर मिट्टी लादकर ले जाते हुए पाए गए। जब चालकों से खनन और परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।
Also Read - शहर में हेरोईन बेचते तीन आरोपित गिरफ्तार
इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे खनन निरीक्षक दिनेश मोदी ने मानकों से अधिक मात्रा में मिट्टी लदे होने के कारण पांचों ट्रैक्टरों को सीज कर चौकी रमना पर खड़ा करा दिया।