134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलाें में 402 पदों का सृजन से प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलाें में 402 पदों का सृजन से प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ


जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में नेतृत्व में प्रदेश सरकार नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में सरकार ने प्रदेश में 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में 402 पदों का सृजन कर प्राइमरी कक्षाओं को प्रारंभ किया हैं।

उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा केवल नाम के लिए ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल दिए गए। इन विद्यालयों में ना तो कक्षा- कक्षों की व्यवस्था की गई और न ही प्रशिक्षित अंग्रेजी माध्यम शिक्षक उपलब्ध करवाए गए। इसका विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय पिछड़े क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा के स्तर में गैप के आधार पर खोले गए थे। सरकार द्वारा इन स्कूलों में कुल 4020 पद सृजित किये गए हैं। इनमें प्राइमरी कक्षाओं के लिए 402 पद तथा कक्षा छह से 12 तक के 3618 पद सृजित किये गए हैं।

विधायक जब्बर सिंह सांखला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 186 शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे़ ब्लॉक्स में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय खोलना प्रस्तावित था, जिनमें से राज्य के 27 जिलों के 134 शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे ब्लॉकों में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय संचालित है।

केंद्र सरकार के आदेश 21 अप्रैल 2015 द्वारा इस योजना को सत्र 2015-16 से डीलिंक्ड कर दिया गया हैं एवं यह योजना अब राज्य सरकार को स्थानान्तरित कर दी गई हैं। वर्तमान में मॉडल विद्यालय विधानसभा क्षेत्र आसीन्द के उपखण्ड बदनोर में नवीन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय खोलने का परिषद स्तर पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub