राजस्थान राज्य के दूसरा चरण की आर्मी भर्ती रैलियों का परिणाम घोषित

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भर्ती वर्ष 2024-25 के दूसरे चरण की भर्ती रैलियों के दौरान आयोजित सेना भर्ती रैलियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम ज्वाईन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।
यह परिणाम दिसम्बर 2024 में सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर और फरवरी 2025 में सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनू द्वारा आयोजित की गई भर्ती रैलीयां जो अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवर ट्रेडसमैन 10वी पास, अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वी पास और अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस श्रेणियों में हुयी थी। सफल उम्मीदवारों का प्रेषण 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक होगा। उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए अपने संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों से संपर्क करना होगा | सफल उम्मीदवार 01 मई 2025 से प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सम्बंधित रेजिमेंटल केन्द्रों में शामिल होंगे।
डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देता है और शेष उम्मीदवारों से अगले भर्ती वर्ष 2025 -26 के लिए अच्छी तैयारी करने का आग्रह करता है। इसके अलावा उम्मीदवारों को दलालों के झांसे में न आने की सलाह दी जाती है, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और स्वचलित है और चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होता है।
भर्ती वर्ष 2025 – 26 के लिए पंजीकरण 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और पंजीकरण 10 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। वर्तमान में इसमे बहुत अधिक संख्या में उम्मीदवार पंजीकरण /आवेदन कर रहे है | जिससे इसे बहुत अधिक प्रतिक्रिया मिल रही है सभी उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करना चाहिए और समय पर 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन करना चाहिए , जोकि भारतीय सेना में शामिल होने का पहला कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव