बिहार से गांजा लाकर वाराणसी में करते थे बिक्री, पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, गांजा बरामद

वाराणसी। रोहनियां पुलिस ने ऑपरेशन "चक्रव्यूह" के तहत 10.8 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई संगम ढाबा के पास, अखरी बाईपास पर हुई, जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। दोनों बिहार से गांजा लाकर वाराणसी में बेचने जा रहे थे।
पुलिस की ओर से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन कुमार कुशवाहा और छोटू कुमार मिश्रा के रूप में हुई। दोनों ग्राम बडकी घोसिया, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास, बिहार के निवासी हैं। पुलिस ने गांजा के साथ 1700 नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे बिहार से गांजा खरीदकर वाराणसी में ग्राहकों को बेचते थे। इस धंधे से होने वाली कमाई को दोनों बराबर बांट लेते और अपने खर्च एवं शौक पूरे करते थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा, दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मिश्रा और कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव शामिल रहे।