तकनीकी विविः 22 अप्रैल तक बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि

WhatsApp Channel Join Now

- प्राध्यापकों के 32 व टीपीओ का एक पद भरने के लिए मांगे आवेदन

हमीरपुर, 22 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सहित कुल 33 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। अब पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में आचार्य का एक, सह आचार्य के दो और सहायक आचार्य के आठ पद भरे जाएंगे। मैनेजमेंट में सह आचार्य का एक और सहायक आचार्य के छह पद, गणित में सहायक आचार्य के चार पद, भौतिक विभाग में सहायक आचार्य के चार पद, योग, अंग्रेजी और पर्यावरण विज्ञान में सहायक आचार्य के दो-दो पद भरे जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी का भी एक पद भरा जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी अब 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता से संबंधित पूरी जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें शैक्षणिक पात्रता, श्रेणी और आवेदन करने का शुल्क बारे बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub