हिमाचल में सड़क परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये मंजूर : विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों समेत विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के पूंजी परिव्यय के तहत राज्य सरकार ने केंद्र से 1400 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से प्रथम चरण में 267 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने स्वयं कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाने और धनराशि जारी करने का अनुरोध किया था। उन्होंने इस सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
चंबा और ऊना में पुलों का निर्माण
उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि से चंबा और ऊना जिलों में तीन-तीन पुलों का निर्माण होगा। इसके अलावा, निगूलसरी-नाथपा सड़क पर भूस्खलन न्यूनीकरण के लिए 54.37 करोड़ रुपये तथा कटोरी बांगड़ा-बनीखेत-चंबा-भरमौर सड़क के केरू पुल के पास भूस्खलन न्यूनीकरण के लिए 40.85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
बांगड़ा-बनीखेत-चंबा-भरमौर भट्टी नाला पुल के समीप सड़क को टू-लेन बनाने और भूमि अधिग्रहण के लिए 48 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। ऊना जिले में बरना और बोरे वाली खड्ड पर पुलों के निर्माण समेत अन्य कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए 24.27 करोड़ रुपये और स्वां नदी पर पुल निर्माण के लिए 36.93 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य
इसके अतिरिक्त ठियोग बाईपास से गुजरने वाली कालका-शिमला-वांगतू सड़क के रखरखाव, सैंज-लूहरी-औट सड़क के संवेदनशील स्थानों की मरम्मत, ढली-ठियोग-नारकंडा-रामपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण, विभिन्न सड़कों की मैटलिंग एवं टारिंग तथा कलवर्ट निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
जलोड़ी-जोत टनल परियोजना की प्रगति
मंत्री ने जानकारी दी कि जलोड़ी-जोत टनल का एलाइनमेंट कार्य पूरा हो चुका है और अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत 1452 करोड़ रुपये होगी। यह टनल 4.156 किलोमीटर लंबी होगी और डीपीआर को इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा