अयोध्या में श्रद्धालुओं की सहायता करेगा हेल्प डेस्क

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में श्रद्धालुओं की सहायता करेगा हेल्प डेस्क


-25 स्थानों पर स्थापित होगा मे आई हेल्प यू

-02 गाइड तैनात होंगे प्रत्येक हेल्प डेस्क पर

अयोध्या, 1 अप्रैल (हि.स.)।सप्तपुरियों में शामिल अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन की उम्मीद लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारियों से लैस कराने व हर सम्भव सहयोग दिलाने का बीड़ा नगर निगम ने उठाया है। इसके लिए अयोध्या में 25 स्थानों पर मे आई हेल्प यू डेस्क की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक डेस्क पर दो गाइड तैनात होंगे, जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। चैत्रराम नवमी मेला के मद्देनजर गुरुवार को हेल्प डेस्क अस्तित्व में आ जाएगा। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी समारोहपूर्वक इसका उद्घाटन करेंगे।

देश-विदेश के कोने-कोने से रामनगरी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 25 मे आई हेल्प यू डेस्क की स्थापना की जाएगी। यहां सूर्योदय से लेकर देर रात्रि तक गाइड मौजूद रहेंगे, जो श्रद्धालुओं को राममंदिर समेत मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन की समयावधि की जानकारी देंगे।

इसके साथ ही अयोध्या के आसपास के दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी पर्यटकों को उपलब्ध कराएंगे, ताकि 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। अयोध्या से विभिन्न नगरों को जाने के लिए बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि सेवाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि अयोध्या में ठहरने के लिए उपलब्ध लॉज, होटल एवं पार्किंग सेवा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी श्रद्धालु यहां से प्राप्त कर सकेंगे। यहां पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा तथा प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि लता चौक, बिरला धर्मशाला, राममंदिर, सरयूघाट पुराना पुल, धर्मपथ, दर्शन पथ, शांति चौक, चूड़ामणि चौराहा समेत 25 स्थानों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई ना हो। इसकी जिम्मेदारी कैप्रीकॉर्न आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड संस्था को सौंपी गई है। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने हेल्प डेस्क की स्थापना की सभी तैयारी कल तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story

News Hub