हिसार : एचएयू के तीन विद्यार्थियों का एग्जीक्यूटिव पद पर चयन

कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई
हिसार, 30 मार्च (हि.स.)। यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण
निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत ‘प्रदान एनजीओ’ द्वारा एग्जीक्यूटिव
पद पर तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने रविवार काे विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि विश्वविद्यालय
का प्लेसमेंट सेल शिक्षा और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित करने, प्रशिक्षण कार्यक्रम
आयोजित करने, कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने तथा रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए
भर्ती अभियान चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने बताया कि सेल द्वारा
विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास
के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विद्यार्थी अपने लक्ष्य
को निर्धारित कर कड़ी मेहनत करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों
को पहले वर्ष प्रशिक्षण के दौरान 32 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण
सम्पन्न होने के पश्चात 8.64 लाख रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित होने
वालों में प्रीति एमबीए, संगीता एमएससी एग्रीकल्चर व हर्ष बी.टेक. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
के विद्यार्थी हैं। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता
डॉ. एस. के. पाहुजा, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप
आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा तथा सह-छात्र कल्याण निदेशक (काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट) डॉ.
सुबोध अग्रवाल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर