‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में डॉ मनसुख मांडविया ने 4000 से अधिक साइकिल सवारों का नेतृत्व किया

WhatsApp Channel Join Now
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में डॉ मनसुख मांडविया ने 4000 से अधिक साइकिल सवारों का नेतृत्व किया


नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राजकोट में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में 21 किलोमीटर की साइकिल रैली में भाग लेते हुए 4000 से अधिक साइकिल चालकों का नेतृत्व किया। यह पहल देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

यह आयोजन रोटरी राजकोट मिडटाउन और राजकोट साइकिल क्लब द्वारा गुजरात पुलिस के सहयोग से किया गया। हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साई कोचों और खिलाड़ियों के साथ मिलकर साइकिल चलाई और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की।

दिल्ली में कार्यक्रम में एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता रोनाल्डो लैतोंजम, डेविड बेकहम, रोजित सिंह और ईसोव एल्बेन के साथ विदेशी कोच केविन सिरो भी उपस्थित रहे। इंडिया गेट के आसपास आयोजित इस आयोजन में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें ज़ुम्बा, रस्सी कूद और पुश-अप जैसे फिटनेस एक्टिविटीज ने भी उत्साह बढ़ाया।

केविन सिरो ने कहा, “साइकिलिंग न केवल आसान और प्रभावी व्यायाम है, बल्कि यह प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्याओं का समाधान भी है।” वहीं रोनाल्डो ने युवाओं से आग्रह किया कि वे मोटापे से लड़ने के लिए साइकिलिंग को अपनाएं।

बेंगलुरु, कोलकाता, विशाखापत्तनम, पोर्ट ब्लेयर, इम्फाल, गुवाहाटी, पटियाला, गंधीनगर, रायपुर जैसे शहरों में भी यह रैली पुलिस विभागों और साई केंद्रों के सहयोग से आयोजित की गई।

अब तक यह साइकिलिंग आंदोलन देशभर में 5000 स्थानों पर आयोजित हो चुका है, जिसमें 2 लाख से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। इसमें सेना, अर्धसैनिक बलों, पैरा एथलीट्स और बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों की भागीदारी ने इसे एक जनांदोलन बना दिया है।

यह कार्यक्रम एमवाईएएस, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, माय बाइक्स और माय भारत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story