रामनवमी:बाबा विश्वनाथ की नगरी हुई राममय,हिन्दूवादी संगठनों ने निकाली ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी:बाबा विश्वनाथ की नगरी हुई राममय,हिन्दूवादी संगठनों ने निकाली ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’


अपील— विश्‍व कल्याणकारी रामराज्य का ध्येय साकार करने के लिए प्रतिदिन 1 घंटा समय देने का आह्वान

वाराणसी,06 अप्रैल (हि.स.)। वासंतिक चैत्र नवरात्र के रामनवमी पर रविवार शाम को बाबा विश्वनाथ की नगरी राममय नजर आई। नगर में जगह—जगह से हिन्दूवादी संगठनों ने ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ निकाल रामराज्य का ध्येय साकार करने के लिए प्रतिदिन एक घंटा देश को देने की अपील भी की। इसमें क्षेत्रीय व्यापारी संगठनों के साथ युवाओं और बच्चों के साथ भाजपा नेताओं ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की। इसी क्रम में वाराणसी व्यापार मंडल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मैदागिन चौराहे से नीचीबाग, चौक, बासफाटक, दशाश्‍वमेध चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क तक भव्य शोभायात्रा निकाली।

इस शोभायात्रा में कई हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा भगवान राम के भक्त सम्मिलित हुए । यात्रा कें अंत में सभी संत एवं हिंदू संगठनों ने ‘विश्‍व कल्याण के लिए भारत में रामराज्य (हिंदू राष्ट्र) की स्थापना हो’, ऐसी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में सामूहिक प्रार्थना कर रामराज्य के लिए कार्य करने का संकल्प लिया ।

इसके पहले शोभायात्रा का आरंभ धर्मध्वज पूजन कर शंखनाद से हुआ । यात्रा में सहभागी निरंतर ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नामजप कर रहे थे । यात्रा के समय ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’, ‘पवनसुत हनुमान की जय’ का जयकारा लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर श्रीराम रचित शिव स्तुति की। इसमें वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री कविन्द्र जायसवाल, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, महिला व्यापार मंडल की प्रिया अग्रवाल, शीतलामाता मंदिर के महंत अभिषेक पांडेय, विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी, ज्ञानवापी मामले के पैरोकार सोहनलाल आर्य, वादिनी महिलाओं के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडे, हिंदू जनजागृति समिति के धर्म प्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाल, राजन केशरी, सनातन संस्था की प्राची जुवेकर आदि शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story