रामनवमी पर्व उत्साहपूर्वक मना, जयश्रीराम-जय हनुमान के उद्घोष से गुंजायमान रहा पूरा शहर


दुमका, 6 अप्रैल (हि.स.)। उपराजधानी दुमका में रामनवमी पर्व उत्साहपूर्वक मना। शहर के विभिन्न रामनवमी पूजा समिति की ओर से रामनवमी की अखाड़ा निकाला गया। शहर के टिन बाजार सब्जी मार्केट, रसिकपुर, राखबानी, कुम्हारपारा, चूहा बगान, शिव मंदिर, डंगालपाड़ा, बन्दरजोरी,दुधानी गोशाला रोड, गिलानपाड़ा, मारवाड़ी संघ की ओर से अखाड़ा निकाला गया।
अखाड़ा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर टिन बाजार पहुंची। जहां युवकों और जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियार लाठी-डंडे, तलवार, फरसा सहित विभिन्न हथियारों के साथ करतब दिखाते नजर आये।खेल का आनंद ले खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन कर रहे थे। पूरा शहर जयश्रीराम के उदघोष से गुंजायमान रहा। टिन बाजार रामनवमी समिति की ओर से हर साल की भांति आकर्षक झांकी के साथ अखाड़ा निकाला गया। झांकी में विशाल बजरंगबली की प्रतिमा, राम-लक्ष्मण, माता सीता, शिव-पार्वती, माँ दुर्गा, काली, राधा-कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा झांकी में शामिल रहे। जय श्री राम ओर जय बजरंगबली के गगनभेदी जयकारा से भक्तिमय महौल दिखा। शहर के टिन बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहे पर अखाड़ा का स्वागत के लिए शरबत, नीबू पानी सहित अन्य शीतल पेयजल की स्टॉल लगा व्यवस्था विभिन्न समिति की ओर से किया गया था।
टिन बाजार सहित शहर में सुरक्षा व्यवस्था में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात रहे। इस अवसर पर एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे।
हिंदुस्थान समाचार/नीरज कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार