रामनवमी पर रामरंग में रंगा मीरजापुर, शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी पर रामरंग में रंगा मीरजापुर, शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब


मीरजापुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को नगर राममय हो गया। रामनवमी के पावन अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा ने नगर को राम रंग में रंग दिया। संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर से पूजन-अर्चन के साथ आरंभ हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः वहीं पर आकर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा के स्वागत के लिए नगर के विभिन्न चौराहों व मार्गों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए गए थे। मार्गों पर धर्म ध्वजाएं लहराती रहीं और श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। पूरे नगर में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। मोहल्लों में रामभक्तों ने आकर्षक सजावट और सेवा कार्यों से अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों, डीजे, बैंड और धर्म ध्वजाओं ने लोगों का मन मोह लिया। हर गली और चौराहे पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा में बजते भक्ति गीतों और राम भजनों से पूरा नगर राममय हो गया।

करीब 20 वर्षों से निकल रही यह शोभायात्रा अब प्रदेश की टॉप टेन रामनवमी यात्राओं में शुमार हो गई है। कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज होते हुए यह यात्रा संगमोहाल हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।

शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल व संयोजक रविशंकर साहू ने किया। यात्रा से पूर्व हनुमान मंदिर में रामदरबार का पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री नितिन, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पूजन का संचालन महेश तिवारी ने किया।

शोभायात्रा में महेश तिवारी, अध्यक्ष राज माहेश्वरी, संयोजक रवि शंकर साहू, प्रभारी मनोज दमकल, प्रांजल सिंह, दिव्यांश अवस्थी, प्रांशु साहू, श्रेयांश सिंह, विशाल दुबे, शिवम साहू और श्रेयश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story