सोनीपत में चालक से मारपीट कर लूटी कार,आरोपी फरार
सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
में दिल्ली के एक टैक्सी चालक के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना
शनिवार सुबह के समय दिल्ली रोड पर फिम्स अस्पताल के पास हुई, जहां दो अज्ञात युवकों ने चालक
पर हमला कर उसकी कार छीन ली। हमलावरों ने मारपीट की, लाठी-डंडों से धमकाया और चाबी
छीनकर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस
ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित
धर्मेंद्र, जो दिल्ली के शकुरपुर कॉलोनी का निवासी है, ने बताया कि वह दिल्ली से बुकिंग
लेकर सोनीपत आया था। गोहाना रोड पर सवारियों को उतारने के बाद वह वापस दिल्ली लौट रहा
था। तभी फिम्स अस्पताल के पास बिना नंबर प्लेट वाली हुंडई आई10 से आए दो युवकों ने
उसकी गाड़ी रोकी। एक युवक ने खिड़की से उसे नीचे खींचकर पीटा, जबकि दूसरा लाठी-डंडे
दिखाकर चाबी मांगने लगा। डर के मारे धर्मेंद्र ने चाबी दे दी, जिसके बाद हमलावर उसकी
कार लेकर भाग गए। कार में कागजात, रेडमी मोबाइल, सिम कार्ड और 3500 रुपये भी थे, जो
लुटेरे ले गए।
धर्मेंद्र
ने बताया कि पिछले साल कार खरीदी थी। टैक्सी चलाकर वह परिवार का गुजारा करता था। अब
कार छिनने से उसकी आजीविका पर संकट आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को सैक्टर-27
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना