सोनीपत: पुरखास में करोड़ाें की लागत से बनेगा दो मंजिला स्कूल भवन: विधायक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुरखास में करोड़ाें की लागत से बनेगा दो मंजिला स्कूल भवन: विधायक


-विधायक ने नारियल तोड़कर किया शिलान्यास

सोनीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत

के गांव पुरखास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई इमारत का निर्माण जल्द शुरू

होने जा रहा है। बुधवार को गन्नौर विधायक देवेंद्र

कादियान और जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। विधयक

ने कहा कि लगभग 4.67 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस दो मंजिला भवन में 14 कमरे,

रैंप, शौचालय, लाइब्रेरी और साइंस लैब बनाई जाएंगी।

निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू

होगा और एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। इससे

पहले स्कूल प्राचार्य सुरजीत खोखर के नेतृत्व में हवन यज्ञ हुआ, जिसमें विधायक, डीईओ,

स्कूल स्टाफ, छात्र और ग्रामीणों ने आहुति डाली। ग्रामीणों ने अतिथियों का फूलमालाओं

और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने कहा कि सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने करने और समाज को नई दिशा

देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पुरखास स्कूल में कमरों की कमी के कारण

छात्र-शिक्षक परेशान थे। अब नया भवन बनने से यह समस्या खत्म होगी और सरकारी स्कूलों

में सुविधाएं बढ़ेंगी। जिला

शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने कहा कि यह नया भवन निजी स्कूलों से अधिक सुविधाओं से

युक्त होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जब भवन तैयार हो और उद्घाटन हो, तब स्कूल

में छात्रों की संख्या बढ़ी होनी चाहिए।

प्राचार्य

सुरजीत खोखर ने बताया कि 2017 में स्कूल की पुरानी बिल्डिंग कंडम घोषित कर दी गई थी,

जिससे बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। नया भवन बनने से सभी में

खुशी का माहौल है। इस मौके

पर सरपंच बहादुर पहलवान, सरपंच मोनिका, जिला पार्षद सतीश गुलिया, राजेश पहलवान पुरखासिया,

एसडीओ सुमेर मलिक, कनिष्ठ अभियंता राजकुमार, सरपंच प्रतिनिधि सुनील, पंचायत सचिव अनिल

कादियान आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub