दो प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक : अशोक सैनी

WhatsApp Channel Join Now
दो प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक : अशोक सैनी


बिजली कर्मचारियों ने कर्मचारी विरोधी फैसलों के खिलाफ गेट मीटिंग कर जताया

विरोध

हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा व ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन

वर्कर्स यूनियन ने दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने को कर्मचारी वर्ग के साथ भद्दा

मजाक बताया है। यूनियन ने सभी विभागों में सरकार के कर्मचारी विरोधी निर्णय के खिलाफ

और कर्मचारियों की मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया गया।

बिजली कार्यालय सिटी सब डिविजन में आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता सिटी सब

यूनिट प्रधान सुरेंद्र ने की जबकि संचालन सिविल लाइन सब यूनिट सचिव जय कुमार ने किया।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य नेता अशोक सैनी, दिलबाग जांगड़ा, अनिल बागड़ी,

यूनिट नंबर एक प्रधान सुरेश रोहिल्ला व यूनिट सचिव अनिल वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 2 प्रतिशत प्रतिशत महंगाई

भत्ते की किस्त जारी की गई है जो कि कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है। उन्होंने

बताया कि रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों व सभी पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग का लाभ

न देने का कानून सरकार ने पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए अलग से आठवें

वेतन आयोग का गठन करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, विभागों में खाली पड़े पदों

पर स्थाई भर्ती करने, वेतन आयोग में कच्चे कर्मचारियों को शामिल करने आदि मांगों को

लेकर आज गेट मीटिंग की गई। संगठन सरकार से मांग करता है कि सरकार जल्द से जल्द संगठन

से बात करके कर्मचारियों की मांगों का समाधान करे अन्यथा कर्मचारी निर्णायक आंदोलन

करने के लिए मजबूर होंगे। गेट मीटिंग में सिविल लाइन प्रधान जोगेंद्र पुनिया, सुशील, रमेश बूरा, नरेश

वर्मा, अमित मोर, राकेश जागड़ा, नरेश गाबा, मुकेश बिश्नोई व रमेश गोयत आदि ने भी संबोधित

किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story