विधानसभा में विधायक इंदुराज नरवाल ने दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे का मुद्दा उठाया
चंडीगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे पर बरोदा हलके के 20 गांवों के लिए कोई भी एंट्री व एग्जिट की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि इस एक्सप्रेस वे पर गोहाना से जींद मार्ग, गोहाना से जुलाना मार्ग तथा गोहाना से महम मार्ग पर कोई प्रवेश या निकास का प्वाइंट नहीं है।
इसके जवाब में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 352-ए के गोहाना से जींद खंड के फोर लेनिंग पर ही प्रवेश व निकास प्वांइट दिया गया है। इस समय उपरोक्त सड़कों पर एक्सप्रेस वे से प्रवेश या निकास का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा रोहतक से पानीपत, जींद से सोनीपत राजमार्गों पर प्रवेश और निकास प्वाइंट से एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाने की भी कोई योजना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा