पलवल : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी करेंगे संसद मार्च, प्राइवेट बसें बंद करने की मांग

पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की पलवल डिपो में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र डागर ने की और संचालन सचिव गंगाराम ने किया।
यूनियन के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद और महासचिव सुमेर सिवाच ने बताया कि 24 मार्च को हजारों कर्मचारी दिल्ली में संसद कूच में हिस्सा लेंगे। उन्होंने हिट एंड रन कानून को कर्मचारियों और जनता के हित में नहीं बताया। नेताओं ने रोडवेज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि 1999 में जहां हरियाणा की जनसंख्या 1 करोड़ थी, वहीं रोडवेज में 23 हजार कर्मचारी और 3840 सरकारी बसें थीं। अब जनसंख्या बढ़कर 3 करोड़ हो गई है। लेकिन रोडवेज में केवल 2400 बसें और 14 हजार कर्मचारी रह गए हैं।
यूनियन ने सरकार से प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों के ठेके को रद्द करने की मांग की है। साथ ही रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई सरकारी बसें शामिल करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और जनता को बेहतर परिवहन सेवा मिलेगी। बैठक में राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, डिपो प्रधान जितेंद्र डागर, महासचिव सुमेर सिवाच, गंगाराम सोरोत, कर्मचारी संघ के जिला सचिव योगेश शर्मा और हरकेश सोरत समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग