ड्रोन कैमरों की निगरानी में अलविदा जुमे की नमाज संपन्न






जौनपुर, 28 मार्च (हि.स.)। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन शुक्रवार काे सुबह से अलर्ट रहा। नगर की अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शेर वाली मस्जिद पर पुलिस ने रूट मार्च किया। दोपहर लगभग 1 बजे सभी मस्जिदों में नमाज अता कराई गई।
नमाज अता करने के बाद अटाला मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद महमूद ने कहा कि सभी ने देश के अमन चैन और गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे, इसके लिए आज दुआ मांगी गई है। सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इस दाैरान सभी से साैहार्द कायम करने की अपील की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अलविदा जुमे की नमाज काे लेकर शहर की सभी मस्जिदाें में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ड्रोन कैमरों से निगरानी के बीच आज की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई। इस दाैरान सुरक्षा व्यवस्था को सेक्टर और जोन में बांट कर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दंगा नियंत्रण टीम को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लगाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव