जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित से मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित से मोबाइल बरामद


बीकानेर, 28 मार्च (हि.स.)। सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला बीकानेर सेंट्रल जेल का बंदी है। उससे मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

आरोपित आदिल ने शुक्रवार सुबह 7:30 बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम को मोबाइल से कॉल किया था। इसमें आरोपित ने सीएम को जान से मारने की बात कही थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल पहुंची और सर्च शुरू की। सुबह 8:40 बजे आदिल को गिरफ्तार कर लिया। आदिल ने कॉल क्यों किया और उसके पास मोबाइल कैसे पहुंचा? इसकी छानबीन की जा रही है। जांच में पता चला है कि आदिल नशे का आदी है। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वह पहले भी हाथों की नसें काट चुका है। सूत्रों के अनुसार, उसे यहां नशा नहीं मिल रहा था। वह बीकानेर से दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था। इसी वजह से उसने ये धमकी भरा कॉल किया।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया जेल पुलिस ने अपने स्तर पर ही सर्च अभियान चलाकर आदिल को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story