हिंदू शौर्य रैली तीस मार्च को: रैली में राम दरबार की झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र

जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति राजस्थान की ओर से नव संवत्सर 2082 के उपलक्ष्य में हिंदू शौर्य रैली का आयोजन करने जा रही है। यह वाहन रैली चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च 2025 को सायं 4 बजे सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर से प्रस्थान करते हुए रीको पुलिया, मध्यम मार्ग मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, रिद्धि सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा मोड पुलिया, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल होती हुई मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक जाएगी।
पार्षद गिर्राज महाराज ने बताया कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर रैली का समापन होगा। जहां मंदिर महंत कैलाश शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
मीडिया संयोजक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि रैली का उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में भारतीय संस्कृति से विमुख हो रहे युवाओं के मन में समृद्ध भारतीय सनातन संस्कृति से परिचय और इसके प्रति जागरूकता और रुझान बढ़ाना है।
कमलेश टांक एवं विवेक गोयल ने बताया कि इस रैली में लगभग एक हजार केसरिया ध्वज लगे दुपहिया वाहनों पर युवा-प्रौढ़ एवं महिला कार्यकर्ता केसरिया पगडी पहनकर अलग-अलग वार्डों से निकलकर कर सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर पर एकत्रित होकर एक रैली के रूप में निकल कर कर कैम्प कार्यालय एसएफएस पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को रैली में समायोजित करते हुए मध्यम मार्ग से होते हुए निकलेंगे। रैली में राम दरबार की झांकी भी रहेगी। जिसका स्वागत समाज के लोगों द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
प्रकाश दास महाराज ने हिन्दू समाज के युवाओं को जागृत कर सनातन संस्कार से परिचित कराने के लिए इस रैली की महता को बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश