राज्यपाल से विभिन्न शिष्टमंडलों ने की मुलाकात 

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल से विभिन्न शिष्टमंडलों ने की मुलाकात 


राज्यपाल से विभिन्न शिष्टमंडलों ने की मुलाकात 


राज्यपाल से विभिन्न शिष्टमंडलों ने की मुलाकात 


-सहकारिता व कला-संस्कृति को समर्थन की मांग

पूर्वी सिंहभूम, 28 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को नेशनल सीनियर फैलोशिप अवार्ड यूनियन ऑफ झारखंड और सहकार भारती के शिष्टमंडलों ने राजभवन में मुलाकात की और विभिन्न मांगें रखीं।

नेशनल सीनियर फैलोशिप अवार्ड यूनियन ऑफ झारखंड के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि नेशनल फैलोशिप अवार्ड भारत सरकार की ओर से प्रदान किया जाता था, लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। उनके जरिये कहा गया कि राज्य सरकार केवल खेल-कूद को प्राथमिकता देती है, कला-संस्कृति के क्षेत्र को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल पा रहा है। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से सहकार भारती के एक शिष्टमंडल ने राज्य महासचिव धनंजय सिंह के नेतृत्व में राज भवन में भेंट की। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से झारखंड में पृथक सहकारिता विभाग के गठन की आवश्यकता पर जोर देते हुए इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहकारिता को सभी विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का भी आग्रह किया।

इसके अलावा राज्यपाल से प्रफुल कुमार सरकार ने राज भवन में भेंट की। प्रफुल सरकार ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उनके पिता दिवंगत नकुल चंद्र सरकार आज़ाद हिंद फौज के सदस्य थे और देश की आज़ादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है।

उन्होंने राज्यपाल से अपने पिता के नाम पर पेंशन एवं भूमि आवंटन, अपने पुत्र के लिए नौकरी तथा आर्थिक सहायता सुलभ कराने के लिए पहल करने का अनुरोध किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub