मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले विश्‍व विख्यात बिजनेस कंसलटेंट डॉ. रामचरण, कई अहम विषयों पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले विश्‍व विख्यात बिजनेस कंसलटेंट डॉ. रामचरण, कई अहम विषयों पर हुई चर्चा


भोपाल, 28 मार्च (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विश्‍व विख्यात बिजनेस कंसलटेंट, लेखक तथा वक्ता डॉ. रामचरण ने शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. रामचरण को प्रदेश में व्यवसाय अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने, प्रदेश को वैश्विक व्यापार मंचों पर आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने और वैश्विक स्तर पर प्रदेश की निवेश क्षमता के प्रदर्शन के लिए जारी गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रदेश में लॉजिस्टिक हब, स्मार्ट औद्योगिक पार्क, स्टार्ट-अप इको सिस्टम, ए.आई., ऑटोमेशन, हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ।

गौरतलब है कि डॉ. रामचरण, कॉरपोरेट गवर्नेंस, व्यावसायिक प्रबंधन और तेजी से बदलते वर्तमान परिवेश में व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के विशेषज्ञ हैं। उन्हें फॉर्च्यून पत्रिका ने सबसे प्रभावशाली सलाहकार और इकोनामिक टाइम्स ने वर्ष 2010 के लिए ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर नामित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story

News Hub