जिप सदस्य हत्या कांड का मुख्य आरोपित मुखिया हनुमान दूबे ने कोर्ट में किया सरेंडर

WhatsApp Channel Join Now
जिप सदस्य हत्या कांड का मुख्य आरोपित मुखिया हनुमान दूबे ने कोर्ट में किया सरेंडर


पूर्वी चंपारण,28 मार्च(हि.स.)। जिले के 23 बंजरिया के जिला पार्षद सुरेश यादव हत्या के मुख्य आरोपित बंजरिया प्रखंड के फुलवार दक्षिणी पंचायत के मुखिया हनुमान दूबे उर्फ कृष्णा दूबे ने पुलिस दबिश के बाद शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस मुखिया हनुमान दूबे को नगर थाना में दर्ज मामले में तलाश रही थी।हाल में ही पुलिस ने उनके घर पर कुर्की का इश्तेहार चस्पाया था।

उल्लेखनीय है कि मुखिया हनुमान दूबे पर पूर्व में तुरकौलिया (बंजरिया) थाना और नगर थाना कई मामले दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub