ठगी के मामले में दंपति गिरफ्तार


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के मामले में छह साल से फरार चले रहे एक दंपति काे लुधियाना से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राकेश कुमार सोनकर और संदीप देवी उर्फ निक्की उर्फ जसबिंदर कौर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने शुक्रवार को बताया कि जांच में पता चला है कि राकेश सोनकर, संदीप देवी, संदीप माथुर और सुषमा नाम के चार आरोपितों ने अगरबत्ती और कपूर निर्माण की एक कंपनी शुरू की और अगरबत्ती और कपूर की पैकेजिंग के लिए मजदूरों की आवश्यकता का प्रचार किया। उन्होंने कंपनी में नौकरी पाने के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में हजारों दिहाड़ी मजदूरों से पैसे लिये। उन्होंने कमीशन के आधार पर पैसे का वादा करके कुछ एजेंटों को भी धोखा दिया। आरोपित पीड़ितों के करीब 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इधर साकेत कोर्ट द्वारा आरोपितों को भगोड़ा घोषित कर उनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने भगोड़े बदमाशों काे पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ठगी के मामले में फरार दो आरोपित लुधियाना में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता कर लुधियाना, पंजाब में छापेमारी कर दाेनाें आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी