नारनौल में सरकारी स्कूल की नई पहल,दाखिला हेतु प्रचार रथ रवाना

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में सरकारी स्कूल की नई पहल,दाखिला हेतु प्रचार रथ रवाना


नारनाैल, 27 मार्च (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में दाखिला अभियान के अंतर्गत प्राचार्य सुरेश कुमार ने गुरूवार को प्रचार रथ को रवाना किया। विद्यालय की ओर से प्रचार रथ के माध्यम से ग्राम कांवी, ढाणी बाठोठा, तोताहेड़ी, सिलारपुर सहित ग्राम भोजवास में प्रवेश हेतु अभिभावकों को जागरुक एवं प्रेरित किया।

प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि शिक्षकों ने बैनर, पंफलेट एवं ऑडियो के माध्यम से प्रचार किया तथा डोर टू डोर संपर्क कर विद्यालय की सुविधाएं एवं उपलब्धियां बताकर अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आग्रह किया।

उपप्राचार्य विष्णु कुमार ने बताया कि गत वर्ष के बोर्ड परीक्षाओं में 22 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। प्रतिवर्ष हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की एनएमएमएस प्रतियोगिता में विद्यालय में पांच विद्यार्थी 1200 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं, जो उन्हें 12वीं कक्षा तक मिलती रहेगी। पिछले वर्ष विद्यालय की छात्रा अंजू ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुख्यमंत्री से एक लाख ग्यारह हजार रुपए की राशि ईनाम के रूप में प्राप्त की।

इसके अतिरिक्त सुपर सौ एवं बुनियाद परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जिसमें नीट आईआईटी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है। स्कूल के विद्यार्थी न केवल शैक्षिक क्षेत्र में अपितु सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी अपने विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुनियाद परीक्षा में चार विद्यार्थी सफल रहे। इस मौके पर उपप्राचार्य विष्णु कुमार, प्रवक्ता राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub