वाराणसी में ईद की रौनक, मस्जिदों में अदा की गई नमाज, एक-दूसरे को गले लगकर दी मुबारकबाद

वाराणसी। ईद का चांद नजर आने के साथ ही वाराणसी में खुशियों का दौर शुरू हो गया। मुस्लिम बहुल इलाकों में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चला और लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं। वहीं सोमवार की सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अमन-चैन की दुआ मांगी।
सोमवार सुबह वाराणसी की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने मुल्क की बेहतरी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। मस्जिदों और ईदगाहों में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद की खुशी में सभी धर्मों के लोग भी शामिल हुए और आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। स्थानीय नागरिक जामीन नवाजी का कहना है कि भारत में सभी पर्व और त्योहार मिल-जुलकर मनाने की परंपरा है। यही वजह है कि हर धर्म के लोग एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हैं और पूरे अकीदत के साथ उन्हें मनाते हैं।
ईद के इस खास मौके पर वाराणसी में बाजारों की रौनक देखते ही बनी। मिठाइयों और सेवइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही, और लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद दी। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, ताकि शांति और सौहार्द कायम रहे।