राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम

जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से सुबह और शाम की ठंडक बनी हुई है। रविवार को राज्य के तीन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जबकि 2 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 2 से 4 अप्रैल के बीच प्रदेश में बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर, मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को 7 जिलों और 3 अप्रैल को 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहा। उत्तरी हवाओं की गति शनिवार की तुलना में रविवार को थोड़ी धीमी रही, जिससे कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों में चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36, सीकर में 32, पिलानी में 35, अजमेर में 33.6, जोधपुर और जैसलमेर में 35.8, बीकानेर में 35.2, चूरू में 34.4 और श्रीगंगानगर में 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा, लेकिन शाम होते ही हल्के बादल छा गए। दिन का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे गर्मी अपेक्षाकृत कम महसूस हुई।
फतेहपुर, बारां और माउंट आबू में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वहां रात में ठंड का असर ज्यादा रहा। फतेहपुर (सीकर) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू (सिरोही) में 9.4 और बारां में 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग में 2 अप्रैल को तथा जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में 3 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। आगामी 4 से 5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। 3 से 4 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर