राजस्थान में ईद की रौनक, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में ईद की रौनक, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज


राजस्थान में ईद की रौनक, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज


जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। रविवार शाम ईद का चांद नजर आने के बाद सोमवार को ईद मनाने का ऐलान हुआ। इसके बाद से ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। जयपुर समेत प्रदेशभर में ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही ईद की रौनक देखने को मिली। बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में नमाज अदा करने के लिए निकले। गली, मोहल्ले और चौराहों पर कुर्ता-पायजामा पहने लोग आपस में ईद की खुशियां साझा करते नजर आए।

राजधानी जयपुर में सुबह 6 बजे से ही विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाने लगी। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर नमाज आयोजित की गई। सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई, जबकि मुख्य नमाज दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में हुई। यहां चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अदा करवाई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने नमाजियों पर फूल बरसाकर भाईचारे की मिसाल पेश की। ईदगाह के साथ-साथ जामा मस्जिद चौक, शिया जामा मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में बड़े पैमाने पर ईद की नमाज के इंतजाम किए गए हैं।

जयपुर शहर में ईद के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुराने शहर में ड्रोन द्वारा निगरानी की जा रही है, जबकि पुलिस और आरएएफ की तैनाती के साथ-साथ थानों में अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में नमाज के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने से सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जोधपुर में जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। इसी प्रकार दौसा के महवा में भी ईद-उल-फितर का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 8:30 बजे ईदगाह मस्जिद में मौलवी महबूब आलम की अगुवाई में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub