झज्जर : बेरी नप अध्यक्ष को ओमप्रकाश धनखड़ ने ग्रहण करवाया पद

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : बेरी नप अध्यक्ष को ओमप्रकाश धनखड़ ने ग्रहण करवाया पद


झज्जर, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने गुरुवार को बेरी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर उन्होंने बिल्लू पहलवान की तरफ से दिए गए दो ट्रैक्टर टैंकर, चार ई रिक्शा व एक एम्बुलेंस रिबन काटकर बेरी की जनता को समर्पित किए।भाजपा नेता धनखड़ ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष व पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन (अध्यक्ष) देवेंद्र कादयान के नेतृत्व में पार्षदों की पूरी टीम निष्ठा और समर्पण भाव से भाजपा पार्टी के साथ मिलकर विकास की धुरी को आगे बढ़ाने का संकल्प ले। बाहर से आने वाले लोग बेरी के विकास को देखकर ही शहर की समृद्धि का आकलन करते हैं। इस दिशा में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि बेरी की इस समृद्धि के प्रहरी बने हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बेरी की सरदारी ने आपको अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजा है। इसलिए छोटी सरकार के सभी प्रतिनिधि विकास कार्यों को बिना भेदभाव के धरातल पर उतारने का काम करें।

धनखड़ ने सभी बेरी हल्कावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि अब कांग्रेस पूरे देश में सत्ता से बाहर हो रही है। आने वाले समय में बेरी हल्के से विधायक भी भाजपा से बने, इसके लिए अभी से तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि धर्म नगरी बेरी क्षेत्र के गांव बिसान, डीघल और चिमनी से उनका कई पीढ़ियों का रिश्ता है, यहां की जनता से उनका अथाह प्रेम है और यही कारण है बेरी से उनका विशेष लगाव है।

चेयरमैन देवेंद्र ने धनखड का स्वागत करते हुए कहा कि बेरी शहरी क्षेत्र में फुटओवर ब्रिज की बात हो या फिर एससी बस्तियों का विकास पूर्व मंत्री धनखड़ की देन है। धनखड़ के निरंतर मार्गदर्शन में बेरी क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, वरिष्ठ बीजेपी नेता संजय कबलाना, दादरी की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल, कोपरेटिव बैंक की पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत, मंडल अध्यक्ष राजीव कौशिक, अमित सैनी वपूर्व पार्षद नेतराम आहूजा के अलावा सभी नवनिर्वाचित पार्षद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story

News Hub