पढ़ाई के नाम पर छात्रों को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी गलत, सावधानी जरूरी : एडीवेस्ट

अमेरिका की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने भारतीय छात्रों को किया जागरूक यारी इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन छात्रों को भारतीय संस्कृति से करवाया रूबरू हिसार, 31 मार्च (हि.स.)। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी फ्रेजनो के वाइस चांसलर एडीवेस्ट का कहना है कि छात्र अपना भविष्य संवारने के लिए विदेश में जाकर पढ़ाई कर रहे लेकिन कुछ लालची लोग अपने फायदे को लेकर छात्रों को झांसे में लेकर उनको ठगने का काम करते है। हमें ऐसे लोगों से बचना होगा।कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी फ्रेजनो के वाइस चांसलर एडीवेस्ट जिले के कस्बा नारनौंद में यारी इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को जागरुक कर रहे थे। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि छात्रों को अपना भविष्य संवारने के लिए पढ़ाई करना सबसे जरूरी है। जो छात्र भारत से अमेरिका में पढ़ाई करने लिए जाते हैं, उनको सबसे पहले ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो कि उनके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड ना करे और सही यूनिवर्सिटी का चयन करें। ये भी तय करें कि कोर्स पूरा होने के बाद छात्र को अन्य सुविधाएं मिल सके। यारी इंटरनेशनल संस्था अमेरिका में भी काफी अच्छा काम कर रही हैं। जो लोग भारत से वहां पढ़ने के लिए जाते हैं, डॉक्टर जसवीर लोहान उनकी काफी मदद करते हैं। संस्था के चेयरमैन रणबीर लोहान ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से अब तक वह करीब एक दर्जन ऐसे लोगों की मदद कर चुके हैं जो बाहर विदेश में थे। उनकी किसी कारणवश मौत हो गई थी उनके शव को भारत देश तक लाने में उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हमारी संस्था की तरफ से उनके शवों को देश में उनके परिजनों से बिना खर्च लिए लाया गया। संस्था की तरफ से अब तक सैकड़ों लोगों की इलाज के लिए दवाइयों का खर्च भी वहन किया जा रहा हैं। वातावरण को स्वच्छ करने के लिए पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे हैं। सभी युवाओं से अपील है कि हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हमे आगे आकर जागरूकता अभियान चलाने होंगे जब हम एक दूसरे की मदद करेंगे तो तभी हमारा देश तरक्की कर पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर