फरीदाबाद : डॉ शिवसिंह रावत को मिला पर्यावरण योद्धा अवार्ड

फरीदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सिंचाई विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता एवं यमुना बचाओ अभियान के संयोजक डॉ शिव सिंह रावत को विश्व जल दिवस पर ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट (गिफ़्ट) बल्लभगढ़ द्वारा ‘पर्यावरण योद्धा’ सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में डॉ रावत के सराहनीय योगदान के लिए पद्मश्री उमाशंकर पांडे द्वारा दिया गया । गिफ़्ट संस्था द्वारा बालाजी शिक्षण संस्थान बल्लभगढ़ द्वारा जलमंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से जल प्रेमी एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से एमआर चौहान आईएएस, ज्ञानेन्द्र रावत पर्यावरण विद्, जगदीश चौधरी, श्रीकृष्ण सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पर्यावरण योद्धा अवार्ड से नवाजे जाने के बाद डा. शिवसिंह रावत को लोगों की बधाईयां मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर