पानीपत: आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में नैतिक मूल्यों पर हुई कार्यशाला

पानीपत, 22 मार्च (हि.स.)। यहां आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को नैतिक मूल्यों एवं मूल्य शिक्षण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय की ओर से 60 अध्यापिकाओं ने भाग लिया । कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन जतिन रावल एवं सीमा रहे। रिसोर्स पर्सन जतिन ने बताया कि मूल्य शिक्षा कौशल और स्वभाव के विकास पर ध्यान देता है। उन्होंने बड़े सरल सहज और खेल-खेल के द्वारा अनेक उपयोगी मूल्य विषयों की शिक्षा दी।
उन्होंने कहा कि जीवन को सुगम सरल एवं सहज बनाना ही मूल्य शिक्षा का उद्देश्य है तथा आज के चुनौती भरे शिक्षण कार्य में मूल्य शिक्षा ही शिक्षकों का सही मार्गदर्शन कर सकती है। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के विकास में इस तरह की कार्यशालाओं का विशेष योगदान रहता है। जीवन को सुगम बनाना ही मूल्य शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर परीक्षा में नर्सरी से नौवीं तथा 11 वीं की छात्राओं ने भाग लिया। अभिभावकों ने इस दौरान विद्यालय के सभागार में बैठकर विद्यालय में करवाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा अपने विचारों को साझा किया उन्होंने विद्यालय की सभी लैब, पुस्तकालय, खेल मैदानों, संगीत व नृत्य कक्ष तथा कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने आए हुए रिसर्च सदस्यों का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा