अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन साइट पर क्रेन गिरी, 25 रेलगाड़ी रद्द

WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन साइट पर क्रेन गिरी, 25 रेलगाड़ी रद्द


अहमदाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद के वटवा के समीप बुलेट ट्रेन साइट पर रविवार रात विशालकाय क्रेन गिरने से दो लोग घायल हो गए। दिल्ली-मुंबई मुख्य लाइन के पास हुए हादसे के कारण 25 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट करने पड़े। हादसे की जानकारी मिलते ही नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बताया गया है कि देररात करीब 11 बजे वटवा स्थित हाथीजण क्षेत्र में रोपड़ा ब्रिज के समीप बुलेट ट्रेन साइट पर के काम के दौरान विशालकाय क्रेन गिर गई। इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है। क्रेन को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए गए पिलर पर रखा गया था। क्रेन गिरने से गेरतपुर-वटवा सेक्शन में रेल ट्रैफिक प्रभावित हो गया है। एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर ने बताया कि वटवा में वायडक्ट के काम में इस्तेमाल होने वाले सेगमेंट लान्चिंग गेन्ट्री में से कंक्रीट गर्डर लान्चिंग पूरा करने के बाद उसे वापस हटाया जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

इस हादसे का असर अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रेन परिचालन पर पड़ा है। वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जाने वाली सयाजीनगरी, एकतानगर-अहमदाबाद समेत 10 ट्रेनों को रात ही विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। अपलाइन को चालू रखा गया है। डाउन लाइन को बंद कर दिया गया है। इससे मुंबई की ओर आवाजाही करने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है। अहमदाबाद-वडोदरा-मुंबई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। पांच अन्य ट्रेनों का समय बदला गया है। छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। वडोदरा में यात्रियों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story

News Hub