मध्य प्रदेश में मार्च के आखिरी दिनों में पड़ेगी तेज गर्मी, तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचा


- ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले रहे सबसे ज्यादा गर्म
भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मार्च के आखिरी सप्ताह में ओले और बारिश के बाद अब गर्मी का कहर दिखना शुरू हो गया है। तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। 27 से 31 मार्च के बीच गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। रविवार को रतलाम में पारा 39 डिग्री पहुंच गया। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे। आज सोमवार को तीखी धूप खिली रहेगी। इससे गर्मी का असर बढ़ जाएगा। 25 मार्च को भी गर्मी का असर रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से प्रदेश में असर कम रहेगा। इधर, रविवार को पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। रतलाम में 39 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.8 डिग्री, धार में 37.4 डिग्री, खरगोन में 37 डिग्री, गुना-बैतूल में 36.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 36.4 डिग्री और मंडला में पारा 36 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा 36 डिग्री, इंदौर में 35.4 डिग्री, भोपाल में 35.1 डिग्री, जबलपुर में 34.9 डिग्री और ग्वालियर में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के आखिरी दिन यानी 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत