कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक में सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुस्लिम आरक्षण के लिए संवैधानिक बदलाव संबंधी कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। यह देखकर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के संविधान पर दिए गए कथित बयान पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलना चाहती है।

इसके बाद राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण नहीं दिया जा सकता। कर्नाटक में सार्वजनिक ठेकों में मुस्लिम लोगों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित हुआ है। ये असंवैधानिक है। कांग्रेस हमेशा संविधान के खिलाफ काम करती है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष को अपना पक्ष साफ रखना चाहिए।

इसके बाद सदन में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान को बचाने का काम किया है। भारत जोड़ो यात्रा इसलिए ही निकाली गई थी। इस बीच सदन में जोरदार हंगामा होता रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story

News Hub