लखनऊ से हरदोई मार्ग पर बल्लीपुर टोल प्लाजा की हुई शुरूआत — परियोजना निदेशक

लखनऊ, 24 मार्च(हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने सोमवार को बताया कि लखनऊ से हरदोई मार्ग पर संडीला स्थित बल्लीपुर टोल प्लाजा को सोमवार से शुरू करा दिया गया है। सुबह आठ बजे से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को टोल शुल्क देना पड़ रहा हैं। इससे संबंधित शुल्क बोर्ड वहां पहले से लगाया गया है।
परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हरदोई जनपद के तहत आने वाले बल्लीपुर टोल प्लाजा के शुरू होने से बेहतर राजस्व के प्राप्ति की उम्मीद है। वहीं टोल पर चार पहिया वाहन मालिकों के सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। आनलाइन व्यवस्था से कार, जीप अथवा हल्के मोटर वाहन को 85 रुपये देय तय हुआ है। भारी वाहनों के लिए अलग से गेट और रेट रखा गया है। भारी वाहनों के लिए अलग से गेट और रेट रखा गया है। ट्रॉली व मिनी बसों को 140 रुपये और बड़ी बसों, बड़ी ट्रकों को 290 रुपये देय शुल्क रखा गया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ एनएचएआइ की टीम ने पैकेज थ्री के तहत कार्य को पूर्ण कराने में भरपूर मेहनत की है। बीते छह माह से तेजी से कार्य किया जा रहा था। टोल प्लाजा को 31 मार्च 2025 को पूर्ण कर के देना था, लेकिन समय से पूर्व ही इसे पूरा कर लिया गया। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
Also Read - डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र