हिसार : पिता की डांट से गुस्साए छात्र ने छोड़ा घर
एक बार फोन कर बोला-ठीक हूं, अभी नहीं लौटूंगाहिसार, 27 मार्च (हि.स.)। पिता द्वारा घर पर रखने के लिए दिए गए रुपयों को खर्च करने पर पिता द्वारा लगाई गई डांट से गुस्साए कालेज में पढ़ने वाले छात्र का घर से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लापता छात्र के पिता कुंभा निवासी अशोक की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में कुंभा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव में खेतीबाड़ी का काम करता है और उसके दो लड़के हैं। उसका बड़ा लड़का आशीष बीए सेकेंड ईयर में पढ़ता है लेकिन वह 13 मार्च से ही घर से लापता है। उन्होंने बताया कि उसने आशीष को कुछ दिन पहले रखने के लिए रुपए दिए थे और जब मैंने उससे वह रुपए वापस मांगे, तो आशीष ने वह रुपए नहीं लौटाए। आशीष ने कहा कि उसने वह रुपए अपने किसी दोस्त को दे दिए हैं। बिना पुछे दोस्त को रुपए देने पर मैंने आशीष को धमका दिया जिससे नाराज होकर वह घर छोड़ कर चला गया।अशोक ने बताया कि घर से जाने के चार दिन बाद आशीष ने घर पर फोन करके कहा कि वह जहां भी है, ठीक है और अभी वह घर वापस नहीं आ रहा। लेकिन उसके बाद से लगातार उसका फोन बंद आ रहा है। अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर आशीष को काफी जगह तलाश कर लिया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर