अस्पताल में लगी आग, काेई हताहत नहीं

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली जिले के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियाें ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दमकल विभाग के अनुसार रविवार रात करीब 11.42 बजे दमकल की सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर स्थित मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटीअस्पताल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार आग बेसमेंट, ग्राउंड के अलावा ऊपर की दाे मंजिल के बेड व विंडो एसी में लगी थी। आग लगते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub