धर्म नगरी काशी में ईद के चांद का हुआ दीदार, आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ बधाई का दौर

वाराणसी,30 मार्च (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में रविवार शाम को ईद उल फितर के चांद का दीदार होते ही मुस्लिम इलाकों में लोग खुशी से उछल पड़े। पर्व की खुशी में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पटाखे छोड़े गये। कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई। इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी।
लंगड़ा हाफिज मस्जिद नई सड़क और रेवड़ी तालाब के मरकजी इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी ने भी चांद की तस्दीक की। जिले में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। शिया जामा मस्जिद ने भी सोमवार को ईद का ऐलान किया है। कमेटी की ओर से चांद के दिखने का ऐलान होते ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पटाखे व आतिशबाजी का क्रम शुरू हो गया। ईद का चांद दिखते ही दालमंडी, नईसड़क, बेनियाबाग, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, जैतपुरा, बड़ीबाजार, दालमंडी समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नये परिधानों के साथ ही टोपी, चप्पल और सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं को खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वाधिक भीड़ दालमंडी,नईसड़क में दिखी। रेडिमेड, होजरी,जूता, चप्पल, टोपी, इत्र, कुर्ता-पायजामा खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ दिखी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी