सुरजेवाला ने टोल बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

WhatsApp Channel Join Now
सुरजेवाला ने टोल बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना


सुरजेवाला ने टोल बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना


चंडीगढ़, 30 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने टोल वृद्धि पर राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे जनता की जेब काटकर ‘‘लूट की छूट’’ करार दिया है। रविवार को जारी बयान में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महंगाई से त्रस्त जनता पर एक अप्रैल से पड़ने वाली टोल बढ़ोतरी की मार भाजपा विश्वासघात का जीता-जागता सबूत है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि साल में दो बार होने वाली टोल बढ़ोतरी की सबसे बड़ी कीमत हरियाणा की जनता को अदा करनी पड़ती है क्योंकि हरियाणा का हर हिस्सा व जिला किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है तथा एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए हर वाहन को टोल प्लाजा से गुजरना ही पड़ता है।

सुरजेवाला ने 28 नवंबर 2024 को पेश की गई टोल सूची का हवाला देते हुए कहा कि जहां पूरे देश में 1063 टोल हैं, वहां अकेले हरियाणा में 44 टोल प्लाजा हैं। उन्होंने कहा कि खुद सरकार ने माना है कि साल 2015-16 तक भी जनता से देश में सालाना टोल कलेक्शन 17 हजार 759 करोड़ थी। साल 2023-24 में देश में सालाना टोल कलेक्शन बढ़कर 64 हजार 809 करोड़ हो गया और साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग 85 हजार करोड़ सालाना तक पहुंच गया।

हरियाणा के 44 टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से पांच से लेकर 25 तक की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। अकेले घरौंडा, करनाल के टोल से सरकार सालाना 400 करोड़ से अधिक वसूलती है। पूरे हरियाणा प्रदेश से यह टोल वसूली 1500 करोड़ सालाना से अधिक है। एक अप्रैल से होने वाली टोल बढ़ोतरी के बाद हरियाणा वासियों पर 1500 करोड़ के साथ-साथ लगभग 200 करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर टोल तो वसूला जा रहा है पर प्रस्तावित छह ट्रॉमा सेंटरों में से आज तक एक भी चालू नहीं किया गया। केएमपी एक्सप्रेस वे का हवाला देते हुए कहा कि इसकी हालत जर्जर है, जगह-जगह गड्ढे हैं और रात के समय तो केएमपी एक्सप्रेस वे पर न रोशनी है और न सुरक्षा का कोई प्रबंध। प्रदेश में कहीं भी हाईवे पर अनिवार्य शौचालयों, ट्रॉमा सेंटरों, सुरक्षा, रोशनी व अन्य सुविधाओं का कोई प्रबंध नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story