नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

किशनगंज , 27 मार्च(हि.स.)। सदर प्रखंड के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्या कर शव दफनाए जाने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

सभी आरोपी मृतक महिला के ससुराल पक्ष के है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूछताछ में क्या बातें निकल कर सामने आई है यह भी अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। आरोपियों का मोबाइल डिटेल भी खंगाला जाएगा। ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके। घटना को लेकर पुलिस ने मृतक महिला नूरी बेगम के पिता का भी बयान दर्ज किया है।

साथ ही आसपास के लोगों का भी बयान लिया जा रहा है। गौर करे कि सदर प्रखंड के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में एक नवविवाहिता नूरी बेगम का शव बुधवार को मक्के के खेत में जमीन में दफना मिला था।शव की पहचान नूरी बेगम 21 वर्ष के रूप में की गई थी। महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाए जाने का मामला सामने आया था। नवविवाहिता बीते 23 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी। महिला की शादी दो वर्ष पूर्व पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर सुरजापुर निवासी मोहम्मद से हुई थी। मृतिका के पिता ने 23 मार्च को अपनी पुत्री के गुमशुदगी का आवेदन सदर थाने में दिया था। मृतिका का मायका पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जातपुर में है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

Share this story

News Hub