रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने किये कड़े प्रबंध

पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल (हि.स.)। महापर्व रामनवमी को सौहार्द और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसको लेकर बुधवार को रक्सौल थाना परिसर में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसे संबोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। तलवार, भाला, त्रिशूल जैसे धारदार हथियारों के प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं होगी। जुलूस में शामिल होने वालों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए संगठनों से 10-15 लोगों की निगरानी टीम बनाई जाएगी। जुलूस के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे और रूट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। ड्रोन कैमरे से पूरे मार्ग की निगरानी होगी। जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की विशेष समीक्षा की जाएगी। भड़काऊ पोस्टर हटाये जायेगे। जिला पुलिस और प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी निगाह है।
बैठक में जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित है।इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि जुलूस के दौरान संपूर्ण गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही ड्रोन कैमरा भी सक्रिय रहेगा।उन्होने बैठक में शामिल हिन्दू संगठनो द्धारा जुलूस के दौरान मेडिकल टीम और अग्निशमन दल की उपस्थिति की मांग पर स्वीकृति देते कहा कि मेडिकल टीम और अग्निशमन वाहन पूरे जुलूस के दौरान साथ रहेंगे।वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर कई स्तरो पर तैयारी की गई है। उन्होने कहा कि हंगामा और अराजकता करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नही जायेगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार